भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने
भिलाई की फ़िजा में कौन घोल रहा है जहर?
भिलाई 3 – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृहक्षेत्र भिलाई-3 में बंजरग दल की गुंडागर्दी खुलकर देखने को मिली है. यहां तक कि बजरंगियों ने भाजपाईयों का साथ लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके घर सिरसागेट के पास जब वे अपने काफिले के साथ दुर्ग जा रहे थे तो रोक लिया और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपशब्द कहे. यहां तक कि जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त पूर्व मुख्यमंत्री को काफिले से उतरना पड़ा और उन्होंने बजरंगियों की हरकत को आड़े हाथों लेते हुए फटकार लगाई थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मामले में कानून व्यवस्था की लचर स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए गंभीर नाराजगी भी जताई.
यह घटना 24 अगस्त को दोपहर लगभग 12.30 की है. जब पूर्व मुख्यमंत्री भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की विरोध में दुर्ग स्थित गांधी चौक में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने दुर्ग के लिए रवाना हुए थे, इसी दौरान बड़ी संख्या में बजरंगियों का हुजूम सिरसागेट पहुंच गया और नारेबाजी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को घेर लिया. बताया जाता है कि इनमें कुछ आदतन अपराधी भी रहे हैं. भाजपाईयों के साथ मिलकर भूपेश बघेल को बेइज्जत करने की कोशिश की. इनकी शिकायत भिलाई-3 थाने में तत्काल दर्ज कराई गई. एफआईआर में स्पष्ट लिखा गया है कि दिनांक 24.08.2024 दिन शनिवार को जिला दुर्ग वि. स. दुर्ग गांधी प्रतिमा के सामने कार्यक्रम में जाने का प्रोटोकाल जारी हुआ था। दिनांक 24.08.2024 को पद्म नगर भिलाई -3 निवास से पूर्व मुख्यमंत्री के काफिला के साथ दुर्ग कार्यक्रम स्थल के लिए 12.23 बजे रवाना हुए थे, कि सिरसागेट पर 12.27 बजे लगभग 20-25 अजात लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री के कारकेट को रोके तो उमदा रोड से जाने के लिए VIP गाड़ी को मोड़ दिये थे तभी उन लोगों में से कुछ लोग VIP गाड़ी के सामने आकर रोक लिए जिन्हें देखकर पूर्व मुख्यमंत्री गाड़ी से उतरे तब भूपेश बघेल को देखकर मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे और गाड़ी को हाथ-मुक्का से ठोकने लगे. इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 126,189(2) और 229 भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस) 2023 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.
24 अगस्त धरना प्रदर्शन के मामले को लेकर मामला अब बेहद गरमा गया है इस मामले को लेकर 26 अगस्त सोमवार शाम 6 बजे पूर्व मुख्यमंत्री के आरोपियों पर कार्रवाई न होने से नाराज भिलाई-3 नगर निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर और टी.रम्मना राव, अभिषेक वर्मा, पप्पू चंद्राकर, नजरूल इस्लाम एवं अशफाक अहमद ने विद्यार्थी बुक डिपो के पास बंगाली होटल में बैठें अमित लखवानी के साथ मारपीट कर दी. कृष्णा चंद्राकर एवं उनके समर्थकों में इस बात को लेकर नराजगी थी. जिसके विरोध में देर रात तक जिम संचालक पुष्पराज सिंह और भिलाई भाजयुमों के कार्यकर्ताओं ने भिलाई-3 थाना का घेराव कर दिया. इधर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी दबाव बनाया और भिलाई-3 थाने का घेराव करने निकले. आज मंगलवार को इस घटना में उस वक्त भयंकर उग्र रूप धारण कर लिया जब घेराव करने निकले निरीह कांग्रेसियों पर भिलाई-3 पुलिस ने देखते ही देखते लाठी चार्ज कर दिया. इसमें अनेक कांग्रेसियों को गंभीर चोटें आई हैं.
इस प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व विधायक अरूण वोरा, भिलाई महापौर नीरज पाल, रिसाली महापौर शशि सिन्हा, भिलाई-3 महापौर निर्मल कोसरे, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, दुर्ग सभापति राजेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, गिरीश देवांगन, अश्वनी साहू सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
इस घटना में पुलिस के अधिकारी जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडे और कुम्हारी नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर भी घायल हुए हैं. बताया जाता है कि टी.आई कपिल देव पांडे के नाक पर चोट लगी हुई है वहीं कुम्हारी नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर घायल हो गए हैं. मौके पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं सीएसपी सहित पुलिस का अमला बड़ी संख्या में थाने से लेकर घटना स्थल तक का जायजा लेते रहे. इस मामले में आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस ने पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की है और उन कांग्रेसियों को लपेट लिया है जो इस घटना में ही शामिल ही नहीं थे. इन काग्रेसियों पर कठोर धारा लगाई गई जबकि बजरंगियों पर मामूली धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर पटाक्षेप करने की कोशिश की गई. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को बजरंग दल के लोगों और युवाओं पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अक्रामक रूप से पुलिस पर आरोप लगा रही है. इन सब के बीच आरोपी कृष्णा चंद्राकर एवं उनके समर्थक फरार हो गए है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. आज पुलिस उनके घर भी पहुंची थी लेकिन वह नहीं मिले.
सांसद एवं विधायक भी पहुंचे थे थाने
पता चला है कि इस मामले में दुर्ग सांसद विजय बघेल एवं वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने थाने पहुंचकर बजरंगियों और भाजपाईयों के रिपोर्ट पर क्या कार्रवाई हो रही है जानकारी ली. दोनों नेताओं ने पुलिस को आरोपी कांग्रेसियों पर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा.
इन बजरंगियों के नाम सुर्खियों में
कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है कि सैकड़ों बजरंगियों ने उपद्रव मचाया इनमें भाजपा युवा मोर्चा एवं बजरंग दल के लोग शामिल थे. इनमे अरूण शर्मा, अभय चौबे, पुष्पराज सिंह, शुभम सिंग चोलकर, तेजशपाल, कुंदन फेकर, बबलू सिंह, गिनीश साहू, अमित लिखवानी, गौरव तांडी, हर्षबहादुर, राजेश यादव, अनिल महानंद, हिमांशु अन्ना, इंद्रजीत सिंह, समीर अग्रवाल, पुष्पराज सिंह ठाकुर सहित और भी लोग शामिल है जिनपर कार्रवाई की मांग की जा रही है.
“एसपी गुंडा है” भूपेश के बयान के बाद मचा बवाल
दुर्ग में प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग एसपी को गुंडा कहा जिसके बाद सियासत का पारा एकाएका चढ़ गया. इसे आड़े हाथों लेते हुए वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने पूर्व मुख्यमंत्री को भला बुरा कहा और उनसे इसे वापस लेने एवं माफी मांगने को कहा था. जिसके बाद सोमवार और मंगलवार को जो बवाल हुआ वह आगे बढ़ सकता है इसके संकेत मिल रहे हैं.
कौन घोल रहा है फ़िजा में जहर
सवाल उठता है कि भिलाई की शांतिप्रिय शहर में आखिर कौन जहर घोल रहा है? सबको पता है कि दुर्ग, भिलाई-3, कुम्हारी, चरोदा पूरा क्षेत्र शांति का टापू है. ऐसे सुंदर शहर में जहर घोलने की कोशिशें हो रही है. परदे के पीछे से अशांति फैलाने वाले लोग सक्रिय है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनका परिवार कभी भी शांति व्यवस्था में बाधक नहीं बना. उनका पूरा इतिहास उठा कर देख लीजिए. गांधी जी के सत्य, अहिंसा का मार्ग अपनाकर उनके परिवार ने किसानों की तरक्की के लिए विधानसभा से लेकर दिल्ली तक अनेक संकल्प लाए इसके बाद भी छत्तीसगढ़ की शांति फ़िजा में अशांत वातावरण का निर्माण भला कौन बरदाश्त् करेगा. वैसे भी भिलाई -3 सिरसागेट में पिछले दो-तीन दिनों में जो घटना घटी है वह कांग्रेस-भाजपा के दृष्टिकोण से चाहे राजनीति का खेल हो लेकिन छत्तीसगढ़ की शांतिप्रियता के लिहाज से सभ्य समाज के कान खड़े हो गए है. इस पर स्वत: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ध्यान देना चाहिए क्योंकि मामले में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दुर्ग पुलिस प्रशासन से जानकारी ली.
इन्हें भी देखें
भिलाई में कांग्रेसियों का प्रदर्शन्, पुलिस ने भांजी लाठियां…
कार्यकर्ताओं ने बोला, खाबो लाठी, जाबो जेल, हमर नेता भूपेश बघेल…