कृष्ण जन्माष्टमी पर संस्कारधानी में रहेगी धूम, निकाली जाएगी बाईक रैली
राजनांदगांव – श्री कृष्णा की जन्माष्टमी संस्कारधानी में धूमधाम से मनाई जाएगी. तीन दिवसीय जन्माष्टमी उत्सव का नेतृत्व पूर्व सांसद मधुसूदन यादव करेंगे. इस महापर्व की तैयारी संस्कारधानी सहित समूचे जिले में व्यापक रूप से चल रही है. विशेष रूप से सर्व यादव समाज ठेठवार समाज में अपार उत्साह है.
पत्रकार वार्ता में मधुसूदन यादव ने कहा कि 25 अगस्त रविवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जय यादव जय माधव के जय कारा के साथ लगभग 500 से अधिक यादव बंधुगण बाईक रैली में शामिल होंगे. बाईक रैली में महिलाएं प्रथम पंक्ति में लाल साड़ी, सूट व भगवा पगड़ी के साथ यादव शौर्यता का परिचय देंगी. बाईक रैली का शुभारंभ दोपहर 3 बजे स्टेट स्कूल मैदान से समाज के संरक्षक मधुसूदन यादव पूर्व सांसद झंडी दिखाकर करेंगे.
बाईक रैली स्टेट स्कूल मैदान से महावीर चौक से होकर स्टेट स्कूल मैदान में बाईक रैली का समापन होगा. 26 अगस्त सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रातः 08 बजे महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के पास स्थित साँहड़ा देव की पूजा अर्चना विशेष रूप से समाज के प्रमुखों की उपस्थिति में संपन्न होगा. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दोपहर 12 बजे पहली बार महाकाल पालकी यात्रा के तर्ज पर यादव समाज द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी की पालकी यात्रा का शुभारंभ साँहड़ा देव की पूजा अर्चना के साथ 50 श्रीकृष्ण कन्हैया पालकी सखा के कंधों पर विराजमान होकर स्टेट स्कूल मैदान पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजे से नगर भ्रमण के लिये निकलेंगे. श्री जन्माष्टमी पर विशाल शोभा यात्रा श्री कृष्ण पालकी के ठीक आगे चलित 50 मातृत्व शक्ति लाल पीला परिधान में झांझ मजौरा से गुंजित श्री कृष्ण भक्ति मय राधे राधे जय श्री कृष्ण वातावरण तैयार करते चलेंगी. महिला पुरुष पीला परिधान में सुसज्जित यादवी एकता का परिचय देंगे. इस बीच 101 बाल कृष्ण एक साथ अपना दर्शन देंगे. शोभा यात्रा में लगभग 21 झांकियां भगवान श्री कृष्ण जी की विभिन्न लीला को प्रदर्शित करते नजर आयेंगे. झाँकियों के बीच राउत नृत्य, भजन मंडली, अखाड़ा का प्रदर्शन मौजूद रहेंगे.
मनोरम झांकियां स्टेट स्कूल मैदान से निकल कर महावीर चौक, भगत सिंह चौक, गायत्री मंदिर चौक से सुभाष द्वार से होकर भारत माता चौक, बसंतपुर थाना चौक, दुर्गा चौक, गांधी चौक, मानव मंदिर चौक, फवारा चौक गुरु द्वारा चौक से होकर स्टेट स्कूल मैदान में विधिवत शोभा यात्रा का समापन होगा. शोभा यात्रा के पावन बेला में मा. श्रीमती हेमा देशमुख महापौर मुख्य अतिथि होंगी, मा. कुलबीर छाबड़ा अध्यक्ष नगर जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव की अध्यक्ष ता होगी. विशेष अतिथियों में मा. जीतू मुदलियार पूर्व अध्यक्ष युवा आयोग छ. ग. मा. आसिफ अली अध्यक्ष उत्तर ब्लाक नगर कांग्रेस कमेटी राज., मा. सूर्यकांत जैन अध्यक्ष दक्षिण ब्लाक नगर कांग्रेस कमेटी राज आदि भी उपस्थिति देकर यादव समाज को सम्मान देंगे. इस ऐतिहासिक आयोजन में नगर के साथ साथ जिला के सर्किल, तहसील पदाधिकारी गण भी अपनी उपस्थिति देकर यादवी एकता का परिचय देंगे.
इस समारोह प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, समाजसेवी पद्मश्री फुलबासन यादव, महाकाल भक्त पवन डागा आदि शामिल होंगे.