जन्मदिन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश कका को बधाई देने वालों का लगा तांता
भिलाई- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज जन्मदिन है. वे आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. जन्मदिन की शुरूआत उन्होंने अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल सहित परिवार के लोगों के साथ अर्धरात्रि में केक काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा हैं कि,
जन्मदिन की शुरूआत
मुक्तेश्वरी जी के साथ..
उन्होंने इसके साथ केक काटते हुए कुछ छायाचित्र भी शेयर किए हैं, जिसे खासा पसंद किया जा रहा है.
भूपेश बघेल की पत्नी सहित परिवार के लोगों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी. आज सुबह से ही जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता और आम लोग उन्हें बधाइयां देने उनके भिलाई-3 स्थित निवास पहुंचे हैं जहां बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है. भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन के मौके पर कांग्रेसजनों और देश-प्रदेश के लोगों का अभिवादन किया है और कहा है कि वे देश-प्रदेश की सेवा में निरंतर लगे रहेंगे.
इस अवसर पर राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर, राजनांदगांव, कवर्धा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, महासमुंद, राजिम, पिथौरा, अभनपुर, गरियाबंद और दुर्ग-भिलाई, बालोद समेत कई जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बधाई देने भूपेश निवास सुबह से ही पहुंचने लगे थे और दोपहर होते-होते भूपेश निवास पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. वहां ढोल ढमाकों,नगाड़ों और बैंड बाजे के बीच भूपेश भैय्या जिंदाबाद, कका जिंदाबाद, भूपेश भैय्या संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं.. जैसे गगनभेदी नारों के बीच कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया. कार्यकर्ताओं ने बहुत बड़े-बड़े गज मालाओं से पूर्व मुख्यमंत्री को सजा दिया और उनके सर पर खुमरी और दोनों हाथों फुलेसा थमा कर झूमने थिरकने पर मजबूर कर दिया. श्री बघेल को स्टेज पर पहुंचकर स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं की लंबी-लंबी लाईन लगी रही. खासकर पाटन विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, बैलगाड़ी से लेकर सायकल, मोटरसायकल और मोटरकार तक सवार होकर अपने चहेते भूपेश कका के स्वागत के लिए पहुंचे थे. इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को देखकर भूपेश बघेल अभिभूत हो गये और सभी को मिठाई खिलाकर और हाथ हिलाकर अपना अभिवादन प्रेषित किए.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने खासतौर पर कांग्रेस नेताओं के साथ भी शुभकामनाएं दी हैं. वहीं उनके समर्थक भी सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इस खास मौके पर अभी भी शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है.
भिलाई जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने इस अवसर पर श्री बघेल को अपने प्यार का गुलदस्ता भेंट किया और उनके लंबी उम्र की दुआएं करते हुए कहा कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के जननायक है. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में कांग्रेस को मजबूती प्रदान की और प्रदेश में सुराज कायम करने में सफलता प्राप्त की. चंद्राकर ने कहा कि हम लोगा भूपेश बघेल के पीछे खड़े हैं और हर परिस्थिति का मुकाबला करने को तैयार है. उनके साथ भिलाई महापौर नीरज पाल, रिसाली महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, एमआईसी सदस्य चंद्रभान सिंह ठाकुर, मोनेश बंछोर, चुम्मन देशमुख समेत कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल के निवास पर जन्मदिन की बधाई के साथ शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके स्वस्थ रहने की कामना की.
मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राजप्रधान दुलारी वर्मा, नगर इकाई अध्यक्ष रोशन कुमार वर्मा, कौशल वर्मा, दुर्ग छात्रावास समिति अध्यक्ष धरमपाल वर्मा, सेक्टर-7 कुर्मी अध्यक्ष ईश्वरी वर्मा, चन्द्रकुमार वर्मा, परदेशीराम वर्मा, लता मढरिया, लेखराम मढरिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे.
भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को दुर्ग जिले के बेलौदी गांव में हुआ और रायपुर के साइंस कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. भूपेश बघेल की मां का नाम बिंदेश्वरी बघेल और पिता नंदकुमार बघेल है. भूपेश बघेल ने जमीनी स्तर से राजनीति के सफर की शुरुआत की.