रायपुर- रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड अंतर्गत ग्राम कसाईपाली में युवती के साथ हुई सामुहिक दुष्कर्म मामले में कांग्रेस ने सारंगढ़ विधायक उत्तरी जागड़े समेत कुल 5 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. जांच समिति के सदस्यों से का गया है कि अविलंब प्रभावित गांव का दौरा कर सामुहिक दुष्कर्म के पीड़ित परिजनों और ग्रामवासियों से चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेंगे.
इस जांच समिति में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जागड़े संयोजक, लैलुंगा विधायक विद्यावती सिदार, सरायपाली विधायक चातुरी नंद, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राणलहरे, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष अरूण मालाकार सदस्य है.