33 जिलों में कांग्रेस के 55 नेता करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, पार्टी ने जारी की सूची
रायपुर- बलौदाबाजार हिंसा मामले में 24 अगस्त को कांग्रेस प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है. प्रदर्शन से पहले कांग्रेस सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. जिसके लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त किया गया है. प्रदेश के 33 जिलों में कांग्रेस के 55 नेता प्रेसवार्ता करेंगी. रायपुर शहर एवं ग्रामीण में धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, शिवकुमार डहरिया, इंद्र साव और दुर्ग शहर, ग्रामीण एवं भिलाई में रविन्द्र चौबे, अरूण वोरा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.