दुर्ग संभागयुक्त राठौर एसडीएम और तहसील कार्यालय पहुंचे
दुर्ग संभागायुक्त एस एन राठौर ने आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय और तहसील कार्यालय दुर्ग का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने एसडीएम कोर्ट और तहसील कोर्ट में लंबित प्रकरणों को का जल्द निपटारा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये ताकि लंबित प्रकरणों की संख्या कम हो और लोगों को सहुलियत मिले.
संभाग आयुक्त राठौर ने सभी तहसीलदार और नायाब तहसीलदार को शासन के दिशा निर्देशों और नियमों को ध्यान में रखते हुए राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने निर्देशित किया. उन्होंने तहसील कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए. इस दौरान एसडीएम एच.एस. मिरी, तहसीलदार पी.आर. सलाम, अतिरिक्त तहसीलदार ख्याति नेताम एवं नायब तहसीलदार सुश्री कलिहारी एवं स्टाफ मौजूद रहे.