
पेट्रोल पम्प संचालक से 5 लाख रुपये की लूट, महिला समेत 3 गिरफ्तार, लूटेरों ने प्रेमिका के घर बांटे पैसे
कोरबा- पिछले दिनों कोरबा के करतला थाना इलाके में लूटपाट की एक बड़ी वारदात सामने आई थी. लूटेरों एक पेट्रोल पम्प संचालक पर जानलेवा हमला कर उसके पास रखे करीब 5 लाख रुपये लूट लिए गए थे. लूट का शिकार हुए संतोष गोयल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शरू कर दी थी. वही अब इस वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला समेत तीन लूटरों को हिरासत में लिया गया हैं. सभी ने अपना अपराध कबूल लिया है. वारदात में शामिल महिला आंगनबाड़ी की सहायिका बताई जा रही है जबकि दो और आरोपी हिस्ट्रीशीटर है.
प्रेमिका के घर बांटे पैसे
जेल में ही दोनों में दोस्ती हो गई. बाहर निकलने पर उन्होंने लूट की योजना बनाई. भरत लाल श्रीवास को जानकारी थी कि संतोष गोयल पेट्रोल पंप से रुपए लेकर सक्ती आना-जाना करता है. योजना अनुसार पांच अगस्त को दोनों संतोष गोयल के पेट्रोल पंप में गए व बाइक में 50 रुपये का पेट्रोल भराया. इसी दौरान विकास को भरत ने संतोष गोयल को दूर से दिखाया. इसके बाद शाम करीब 5:30 बजे संतोष के सक्ती लौटने के दौरान विकास को भरत ने सूचना दी. जब संतोष राशि लेकर निकला, तब उन्होंने संतोष के साथ डंडा से मारपीट की और राशि लूट कर भाग गए. दोनों राशि लेकर भरत की प्रेमिका रमीला राठिया निवासी बेहरचुंआ के घर गए और तीनों ने आपस में रुपये बांट लिया. घटना के बाद भरत अपनी बेवा प्रेमिका आंगनबाड़ी सहायिका रमिला राठिया के साथ नकटीखार में रुका था. एसपी ने बताया कि पुलिस ने पूर्व अपराध रिकार्ड के आधार पर आरोपित भरत को तलाश की, तब वह नकटीखार थाना सिविल लाइन, रामपुर से महिला के साथ पकड़ा गया.