आकर्षक परिधान के साथ महिलाओं ने मनाया हरियर सावन उत्सव

दुर्ग- छत्तीसगढ़ हल्बा आदिवासी सामाज दुर्ग-भिलाई महिला प्रभाग ने 19वां हरियर सावन उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया साथ ही विविध मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया महिलाएं हरी हरी साड़ी और हरी चूड़ियां पहन कर कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया. कार्यक्रम में महिलाओं ने संदेश देते हुए कहा कि आप अपनी संस्कृति और रूढ़वादिता के लिए जाने जाते है लेकिन साथ-साथ शिक्षा और संगठन के क्षेत्र में जागरुक बनाये रखे और अपने हक-अधिकार को लेकर जागरुक रहें.

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिला भेड़िया, विशिष्ट अतिथि चिदाकाश आर्य, लता उर्वशा, खिलेश गौर, धारणी कोठारी, जुमना कोठारी, बेन ठाकुर, सुमिता माहला, अनुसुईया ठाकुर, केशर पिस्दा उपस्थित रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रिका रावत ने की और कार्यक्रम का संचालन सुलोचना लारेन्द्र ने की.

