परिवार वालों पर मनीष ठक्कर ने संपत्ति हड़पने व मारपीट करने के लगाए गंभीर आरोप

राजनांदगांव – शहर के मनीष ठक्कर ने अपने परिवार वालों पर संपत्ति हड़पने व उसके साथ मारपीट किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता लेते हुए बताया कि मेरे पिता के पांच भाई है ,जिनमें से उनके पिता को चार भाइयों के परिवार के द्वारा मारपीट कर घर से निकाल दिया है. मारपीट से चोटिल होने पर उन्हें मुंबई में इलाज करवाने भर्ती किया गया है. अब उन्हें इलाज के लिए पैसे की जरूरत है. इसके लिए वह अपने हिस्से के संपत्ति को बेचना चाहता है, लेकिन परिवार के लोगों ने छल- कपट करके हक त्याग करवा लिया है और वह संपत्ति बेचने नहीं दे रहे हैं तथा लगातार मारपीट करने व धमकी दे रहे हैं.
प्रेस विज्ञप्ति में पिता के इलाज करवाने मनीष ठक्कर ने परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास आर्थिक क्षमता नहीं होने के कारण वह अपने पिता का इलाज नहीं करवा पा रहे हैं. बावजूद परिवार वालों के द्वारा उनके साथ अन्याय किया जा रहा हैं. अब उन्होंने प्रेस वार्ता लेकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
