
गेड़ी दौड़,फुगड़ी, गिल्ली डंडा, गोटा, भंवरा बांटी खेलों में बच्चों ने लिया भाग
राजनांदगांव- शासन के निर्देशानुसार नई शिक्षा नीति लागू होने के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शिक्षा सप्ताह 22 जुलाई से 28 जुलाई तक मनाया जा रहा है. इसी के तहत सप्ताह का तीसरा दिन 24 जुलाई 2024 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द, संकुल भर्रेगांव में खेल दिवस के रूप में आयोजित हुआ.
इस दिन स्थानीय खेलों जैसे गिल्ली डंडा, गोटा, भंवरा बाटी,गेड़ी दौड़,फुगड़ी, कबड्डी, नारियल फेक आदि का आनंद बच्चों, शिक्षकों व पालकगणों ने लिया. खेल-खेल में शिक्षा के उद्देश्य से विभिन्न शैक्षणिक खेलों में भी बच्चों ने बड़ी ही उत्सुकता के साथ भाग लिया.
इस अवसर पर एस एम सी उपाध्यक्ष हेमपुष्पा विश्वकर्मा, संस्था प्रमुख एस.के.सेवता, शिक्षिका विभा सिंहमारे व पुष्पलता देवांगन उपस्थित रही.