
वरिष्ठ कलाकार शिवकुमार दीपक का निधन, सीएम साय ने जताया दु:ख
दुर्ग- छत्तीसगढ़िया लोक कलाकार एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुप्रसिद्ध कलाकार शिवकुमार दीपक का निधन गुरूवार को हो गया. उनकी अंतिम यात्रा 26 जुलाई को उनके निवास स्थान पोटियाकला दुर्ग में होगा. उनका जन्म 15 नवंबर 1933 में हुआ था. वही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि – छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म “कहि देबे संदेस” से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले, वरिष्ठ कलाकार शिवकुमार दीपक के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका निधन छत्तीसगढ़ी फिल्म और कला जगत की अपूर्णीय क्षति है. ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति.
https://x.com/vishnudsai/status/1816495283922244029