
CBSE को एक स्वतंत्र इकाई के रूप में मान्यता, शिक्षा विभाग की खेल प्रतियोगिताओं में नहीं सकेंगे भाग
रायपुर- स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) ने सीबीएसई (CBSE) को एक स्वतंत्र इकाई के रूप में मान्यता प्रदान की है, जिससे सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के छात्र-छात्राएं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकेंगे. नई व्यवस्था के अनुसार सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के छात्र-छात्राएं अब अलग से राष्ट्रीय शालेय कीडा प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार, यह परिवर्तन सत्र 2024-2025 से लागू होगा.
इस नए आदेश के अनुसार वर्तमान में सी.बी.एस.ई (C.B.S.E) से संबद्ध संस्थाओं के अध्ययनरत छात्र-छात्राऐं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली विकासखंड स्तरीय, जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय एवं राज्य स्तरीय शालेय कीडा प्रतियोगिताओं के साथ ही राष्ट्रीय शालेय कीडा प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी के रूप में शामिल होकर भाग लेते हैं.
चूंकि स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया (S.G.F.I) के द्वारा सी.बी.एस.ई (C.B.S.E) को भी एक इकाई के रूप में पृथक से भाग लेने के लिये अधिकृत कर दिया गया है. अतः सी.बी.एस.ई (C.B.S.E) से संबद्ध संस्थाओं के छात्र-छात्रायें अब सी.बी.एस.ई (C.B.S.E) के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं के माध्यम से सत्र 2024-2025 से स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया के द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय शालेय कीडा प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. सी.बी.एस.ई (C.B.S.E) से संबद्ध संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सत्र 2024-2025 से आयोजित की जाने वाली विकासखंड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय शालेय कीडा प्रतियोगिताओं में भाग लेने से पृथक किया जाता है. उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.