विधायक भोलाराम साहू ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण का किया लोकार्पण
खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने ग्राम लालूटोला (उमरवाही) में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लालूटोला मे अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचकर फीता काटकर शुभारंभ किया. विधायक भोलाराम साहू ने जन समूहो को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुविधाओं का ध्यान में रखकर प्राथमिकता के आधार पर मांगो को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद से क्षेत्र में तीसरी बार सेवा करने का अवसर मिला है. इस विपक्ष में रहकर हम आपके दुख दर्द में सहभागी बनेंगे.
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी, जनपद सदस्य हरिला चंद्रवंशी, जोन प्रभारी प्रताप घावडे, जनपद सदस्य देव पेंन्द्रो, सरपंच ज्योति कोठारी, तुलसीराम साहू, बिझम पटेल, परमू लाल मेहला तथा ग्रामीण जन बड़ी संख्या मे उपस्थित थे.