कांग्रेस 24 जुलाई को करेगी विधानसभा घेराव, पीसीसी अध्यक्ष बैज ने रायपुर, धमतरी में लिया बैठक
रायपुर- विधानसभा घेराव की तैयारियों के लिये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर और धमतरी जिला कांग्रेस की शुक्रवार को बैठक लिया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी पूरी ताकत के साथ विधानसभा घेराव के कार्यक्रम को सफल बनायें. कांग्रेस ने 24 जुलाई को विधानसभा घेराव का ऐलान किया है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह विधानसभा घेराव राज्य के नागरिकों की रक्षा के लिये आवश्यक है. सरकार नागरिकों की सुरक्षा के प्रति उदासीन है. सरकार को मजबूर करेंगे की वह राज्य की कानून व्यवस्था को सुधारे. भाजपा के राज में शांत छत्तीसगढ़ अशांत हो गया है. अराजकता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अपराधी इतने ज्यादा बेलगाम हो गये है कि राज्य में एसपी कलेक्टर कार्यालय जलाये जा रहे माबलीचिंग हो रही, थाने में चाकूबाजी हो रही सरकार सुशासन का राग अलाप रही. जबसे राज्य में भाजपा की सरकार बनी है. नागरिको को भय के माहौल जीवन जीना पड़ रहा है. अपराधी बेलगाम हो गये है. बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने कांग्रेस 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी.