ब्रेकिंग न्यूज: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते बीएमओ और बाबू गिरफ्तार

भिलाई – छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी बीच रायपुर में स्वास्थ्य विभाग के बाबू और दंतेवाड़ा बीएमओ को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पहला मामला रायपुर से स्वास्थ्य विभाग के बाबू को गिरफ्तार किया. क्लर्क सूरज नाग स्टाफ नर्स से 2 साल के अध्यन अवकाश सेटलमेंट के एवज में 20 हजार रिश्वत ले रहा था, इस दौरान राजेंद्र नगर विजेता कॉम्प्लेक्स स्थित घर के पास दबिश देकर बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा.
दूसरा मामला दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भी एसीबी की टीम ने छापा मारा और बीएमओ डॉ. वेणुगोपाल राव को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. चिरायु में लगी वाहन का लंबित भुगतान कराने प्रार्थी से बीएमओ 15 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था, जिसे एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
