आधुनिक इंटरसेप्टर वाहन के रडार में आए 25 वाहन, चालकों के लायसेंस 3 माह सस्पेंड…

दुर्ग- छत्तीसगढ़ पुलिस को सबसे आधुनिक इंटरसेप्टर वाहन मिली है जो ओवर स्पीड ड्राइविंग करने वालों को आधे किलोमीटर दूर से ही पकड़ लेती है. यह इंटरसेप्टर वाहन छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे आधुनिक व्हीकल हैं. इनमें न सिर्फ ओवर स्पीडिंग बल्कि नशे में ड्राइव करने, एक्स्ट्रा लाइट, साउंड, ब्लैक ग्लास जांच जैसे फैसिलिटी मौजूद है. ये गाड़ियां कुछ प्वाइंट में खड़ी रहेंगी और सड़क पर ऑन द स्पॉट जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
इसी कड़ी में आज दुर्ग पुलिस ने इंटरसेप्टर वाहन से 25 तेज रफ्तार वाहन चालकों पर कार्रवाई की है. वाहन चालको विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर लायसेंस सस्पेंड हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया. दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला निर्देश पर एवं सतीष ठाकुर, संदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में इंटरसेप्टर वाहन द्वारा ओवर स्पीड, शराब का पीकर वाहन चालन करने वाहन चलाको के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है. जिसमें आज नेशनल हाईवे के कुम्हारी क्षेत्र मे 25 भारी एवं कार चालक द्वारा ओवर स्पीड से वाहन चलाते स्पीड राडार मशीन मे पाया गया जिस पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा तेज रफ्तार के तहत कार्यवाही की गई साथ ही संबंधित वाहन चालको के लायसेंस 3 माह सस्पेंड करने हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया. आगामी दिनों में नेशनल हाईवे के अलावा अन्य प्रमुख मार्गों पर भी ओवर स्पीड की कार्यवाही की जाएगी.
