आदिवासी युवक की मौत के मामले में कांग्रेस ने बनाई 6 सदस्यीय जांच समिति
रायपुर- आदिवासी युवक की मौत के मामले मे कांग्रेस ने 6 सदस्यीय जांच समिति बनाई है. जारी पत्र के अनुसार राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतगर्त ग्राम बेलगांव निवासी आदिवासी युवक के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल फेक न्यूज को आधार बनाकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किये जाने से हुई मौत के मामले में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक ने 6 सदस्यीय जांच समिति गठित की है. जांच कमेटी की संयोजक विधायक इंद्रशाह मंडावी को बनाया गया है.
जांच कमेटी में विधायक विधायक कुवरसिंह निषाद, विधायक जनकराम ध्रुव, विधायक हर्षिता बघेल, आदिवासी कांग्रेस के.आर. शाह और राजनांदगांव जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू को शामिल किया गया है.
जांच समिति की सदस्य अविलंब प्रभावित गांव का दौरा कर मृत आदिवासी युवक के परिजनों तथा ग्रामवासियों से भेंट व चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करेंगी.