सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष के घर एवं तत्कालीन सचिव के घर सीबीआई ने छापेमारी की है. सीबीआई के अधिकारी पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और पूर्व सचिव जीवन किशोर ध्रुव के घर दस्तावेजों कि जांच कर रहे हैं 2021 की परीक्षा में अनियमितता होने की शिकायत के बाद भाजपा सरकार ने इसकी जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया था. सीबीआई की एक टीम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के कार्यालय भी पहुंची और वहां भी जांच कर रही है.
रिश्तेदारों की भर्ती और पद का दुरुपयोग
सीजीपीएससी समेत बाकी लोगो लोगो के खिलाफ ईओ/पुलिस स्टेशन रायपुर में अपराध संख्या 05/2024 और बालोद जिले में स्थित अर्जुंदा पुलिस स्टेशन में अपराध संख्या 28/ 2024 के तहत केस दर्ज है. उन्होंने अपने बेटे,बेटी, रिश्तेदारों अपने परिचितों को भर्ती करके अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग एवं राजनेताओं के बच्चों का भी सलेक्शन नियमों के खिलाफ हुआ है इन सब मामलों में साक्ष्य जुटाने के लिए सीबीआई के अफसर रायपुर और भिलाई में अलग-अलग जांच कर रहे हैं.

