
गौतम गंभीर बने भारत के नए हेड कोच, राहुल द्रविड़ की ली जगह
स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल गया है. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. गंभीर अब राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था. ऐसे में बोर्ड को नए कोच की तलाश थी. इस पद के लिए पहले ही इंटरव्यू हो चुके थे.
जय शाह ने किया एलान
जय शाह ने एक्स पर लिखा, “मुझे गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के रूप में स्वागत करने हुए बेहद खुशी हो रही है. आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते समय को करीब से देखा है. अपने पूरे करियर में कठिनाइयों का सामना करने और विभिन्न भूमिकाओं में शानदार प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए एक सही व्यक्ति हैं.
कब तक रहेंगे हेड कोच?
राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 में टीम इंडिया के कोच बने थे और उन्हें 2 साल का कार्यकाल दिया गया था. द्रविड़ का वक्त वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के साथ ही खत्म हो गया था लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप तक एक्सटेंशन दिया था. गंभीर को हालांकि शुरू से ही लंबा कार्यकाल मिलेगा. बीसीसीआई ने मई में जब नए हेड कोच के लिए विज्ञापन जारी किया था, उस वक्त ही साफ कर दिया था कि नए कोच का कार्यकाल 31 दिसंबर 2027 तक यानी साढ़े 3 साल का रहेगा.