IAS राजेश सुकुमार टोप्पो बने जल संसाधन विभाग के सचिव

रायपुर- छत्तीसगढ़ कैडर के 2005 बैच के आईएएस राजेश सुकुमार टोप्पो को राज्य सरकार ने पदोन्नत कर दिया है. टोप्पो को सचिव के पद पर पदोन्नत करने के साथ ही सरकार ने उन्हें जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 आबंटन वर्ष के अधिकारियों को अधिसमय वेतनमान में पदोन्नति के लिए उपयुक्तता का निर्धारण किये जाने के लिये आयोजित छानबीन समिति की बैठक 16.02.2021 में राजेश सुकुमार टोप्पों के संबंध में अपनी अनुशंसा बंद लिफाफे में रखे जाने का निर्णय लिया गया था. पूर्णविचार उपरांत राज्य शासन द्वारा टोप्पों की पदोन्नति के संबंध में बंद लिफाफे में की गई अनुशंसा को खोले जाने का निर्णय लिया गया. छानबीन समिति कि बैठक 16.02.2021 में टोप्पों को अधिसमय वेतनमान में पदोन्नति के लिये योग्य पाया गया है. अवएव अनुशंसा अनुसार राज्य शासन एतद्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के आवंटन वर्ष 2005 बैच के अधिकारी टोप्पो को उनसे कनिष्ठ अधिकारी एस. प्रकाश, भा.प्र.से. (2005) के अधिसमय वेतनमान में देय पदोन्नति 01.01.2021 से अधिसमय वेतनमान Pay Matrix Level-14 में पदोन्नत करते हुए सचिव, जल संसाधन विभाग के पद पर पदस्थ करता है. यह पदोन्नति इस शर्त पर दी जाती है, कि वे Mid Career Training (Phase-IV) में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे.
