सड़कों पर बे-मौत मारे जा रहे हैं
रायपुर- राजधानी रायपुर के निकट, तिल्दा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम किरना में सड़क पर 18 गौवंशी पशुओं को ठोकर मार कर मौत हो जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया वक्त करते प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी गाय और गोबर जैसे विषयों पर केवल राजनीति करती है. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद से प्रदेश में गौवंश बदहाल है. पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार के द्वारा संचालित गोधन न्याय योजना को बंद करके गौवंशी पशुओं को सड़क पर बेमौत करने छोड़ दिया है. एक तरफ जहां किसान खुली चराई से परेशान हैं, वही सड़कों में दुर्घटनाएं बढ़ गई है. भाजपा की सरकार में गाय, भैंस के साथ जनता भी सड़कों पर बे मौत मरने मजबूर हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की साय सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इनकी ना कोई नीति है ना नियत बल्कि पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं को भी दुर्भावना पूर्वक बंद करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है. पूर्ववर्ती सरकार ने छत्तीसगढ़ में 10 हजार से अधिक गोठान बनाए थे, जिसमें से लगभग 8 हज़ार गोठान आत्मनिर्भर बन चुके थे. गौठान समिति और महिला स्व-सहायता समूहों के द्वारा चलायी जाने वाली ऐसी सुव्यवस्थित बनी बनाई योजना को संचालित करने में नाकाम रही. भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब कमीशनखोरी के लालच में गौ अभ्यारण की बात कर रही है. भाजपा शासित राज्यों में गौ अभ्यारण की योजना पूरी तरह से असफल हो चुकी है. मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले और उत्तर प्रदेश में शुरू की गई गौ अभ्यारण योजना दम तोड़ चुकी है. मध्यप्रदेश की भाजपा की सरकार गौ अभ्यारण चला नहीं पाई और अब इसे एनजीओ को सौप दिया गया है. अपनी नाकामी पर परदेदारी करने साय सरकार नए-नए जुमले परोस रही है. छत्तीसगढ़ के गोठानो की व्यवस्था को तत्काल बहाल कर गौ सेवा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, अन्यथा गौ हत्या के पाप से भाजपा सरकार का पतन सुनिश्चित है.