पत्रकार एवं कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार: कांग्रेस ने की नौ सदस्यीय जांच समिति का गठन
रायपुर- सूरजपुर जिला मुख्यालय में विगत दिनों लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के पत्रकारबंधु सहित कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ सरकारी अधिकारी द्वारा किये गये दुर्व्यवहार एवं मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. जे.पी. श्रीवास्तव के संयोजकत्व में नौ सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.