
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज आज से शुरू
स्पोटर्स- भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज आज, 6 जुलाई से शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. इस सीरीज में शुभमन गिल भारत की कप्तानी में डेब्यू करेंगे. हालांकि इस सीरीज़ में आपको टीम इंडिया के अंदर ज़्यादातर नए और युवा चेहरे देखने को मिलेंगे, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन भी काफी दिलचस्प हो सकती है. आज ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 में कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी कर सकते हैं, जिसमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग और हर्षित राणा शामिल हैं. तीनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में शानदार खेल दिखाया था.
भारत और जिम्बाब्वे टी-20 सीरीज का शेड्यूल
पांच मैच की सीरीज 6 जुलाई यानी आज से हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में होगी. दूसरा मैच अगले दिन 7 जुलाई को खेला जाएगा. तीसरा टी-20 मैच 10 जुलाई को होगा, इसके बाद लगातार दो दिन यानी 13 और 14 जुलाई को आखिरी दो टी-20 मैच खेले जाएंगे.
भारतीय टीम:- शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, रवि बिश्नोई, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा.
जिम्बाब्वे टीम: –ब्रायन बेनेट, तदिवनाशे मारुमानी, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), इनोसेंट काइया, वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतारा, ब्रैंडन मावुता, डायोन मायर्स, फराज अकरम, अंतुम नकवी.