
कड़ी मेहनत लगन एवं सतत प्रयास से ही प्रतिभा में निखार आता है, प्रतिभा का सार्वजनिक सम्मान जीवन में महत्वपूर्ण क्षण होता है :-आर. एन. वर्मा
शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर आयोजित स्वर्गीय राजीव गांधी स्मृति प्रयास आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग रायपुर के द्वारा न्यू सर्किट हाउस रायपुर में आयोजित किया गया था. जहां प्रयास आवासी विद्यालय से आई.आई. टी, ट्रिपल आई.आई.टी, एन. आई. टी, एम. बी. एस एवं अन्य विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश हेतु चयनित 54 विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अनुशासित छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रुपए का चेक दिया गया. छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रा सेनानी भारत माता के वीर सपूत शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान को नमन करते हुए, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री माननीय आर. एन. वर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के कड़ी मेहनत लगन एवं सतत प्रयास से आप लोगों का आज जिस प्रकार से सामाजिक रूप से सम्मान हुआ है वह जीवन में एक सुखदाई क्षण है. विद्यार्थी जीवन में जो अनुशासित रहकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर लगा रहता है एवं इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है, उन्हें ही सफलता का श्रेय मिलता है, पुरस्कृत सभी छात्र छात्राओं को एवं उपस्थित उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम, के. पी. खांडे अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष, कुमारी राजकुमारी दीवान उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग, छत्तीसगढ़ शासन के सचिव डी. डी. सिंह विभागीय आयुक्त मैडम एवं विभाग के अधिकारी गणों के साथ छात्र छात्राओं के अभिभावक गण उपस्थित रहे.