विधानसभा सत्र के दौरान जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश प्रतिबंध
राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ विधानसभा का तृतीय सत्र 22 जुलाई 2024 से 26 जुलाई 2024 तक आयोजित की जाएगी. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बिना पूर्व अनुमति के अवकाश पर नहीं जाने एवं मुख्यालय से बाहर नहीं रहने के निर्देश दिए हैं.
जारी आदेश में कहा गया है कि विधानसभा प्रश्रों, ध्यानाकर्षण सूचनाओं, स्थगन प्रस्तावों की जानकारी समय-सीमा में भेजने के लिए अधिकारियों को मुख्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य है. सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने एवं उनके नाम, पदनाम, दूरभाष नम्बर एवं मोबाईल नंबर की जानकारी कार्यालय कलेक्टर राजनांदगांव को तत्काल भेजने कहा गया है. साथ ही अवकाश के दिनों में पर्याप्त लिपिक एवं भृत्य की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
अपर कलेक्टर नोडल अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित प्राप्त विधानसभा प्रश्नों, ध्यानाकर्षण सूचनाओं इत्यादि की जानकारी समयावधि में छत्तीसगढ़़ शासन, आयुक्त भू-अभिलेष एवं आयुक्त दुर्ग संभाग दुर्ग को प्रेषित करने के लिए अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.
अपर कलेक्टर का कार्यालय दूरषाष क्रमांक 07744-223083 एवं मोबाईल नंबर 62668-00039 है. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की षष्ठम् विधानसभा का तृतीय सत्र 22 जुलाई 2024 से 26 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जाएगा.