वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोनेश बंछोर ने कहा है की प्रदेश में जबसे भाजपा सरकार बनी है सम्पूर्ण प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या से जानता त्रस्त हो गई है.बिजली उत्पादन में सरप्लस रहने के बावजूद प्रति दिन घंटो बिजली की आपूर्ति बाधित होना बिजली विभाग की नाकामी दर्शाता है. साथ ही छत्तीसगढ़ डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में विगत तीन माह से नियमित एमडी की नियुक्ति नहीं होने का असर जमीनी कर्मचारियों तक हुआ है.प्रशासनिक कसावट के आभाव में अधिकारी कर्मचारी मनमानी करते हुए व्यवस्था को लचर बना दिए हैं. इसके अलावा एमडी की नियुक्ति न होने के कारण नए उपकरणों की खरीदी एवम अन्य कार्यों पर भी इसका असर हुआ है.एक ओर जहां जनता बिजली बंद होने के कारण निजी एवम व्यवसायिक दिक्कतों का सामना कर रही है. वहीं दूसरी तरफ बिजली की दरें बढ़ने से महंगाई का दंश झेलने मजबूर है.
मोनेश ने बताया की बिजली बंद या अन्य फॉल्ट को स्टाफ की कमी और काम के तकनीकी अनुभव की कमी होने के कारण सुधारने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है. इसके अलावा विभाग में 100 केवी ट्रांसफार्मर, एबी केबल,इंसुलेटर,स्विच एवम अन्य बिजली सामानों का भी आभाव होने को ठहराया है!कॉल सेंटर या अन्य नंबरों पर शिकायत दर्ज करने संपर्क करने पर फोन नहीं उठाया जाता या लगता ही नहीं है.उन्होंने बिजली कटौती के साथ ही लो वोल्टेज की समस्या को भी शीघ्र ठीक किए जाने की मांग की है.