मुख्य सचिव अमिताभ जैन को मिला राज्य नीति आयोग अतिरिक्त प्रभार
रायपुर- प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल ने आदेश जारी कर दिए हैं.
जारी आदेश में लिखा है. राज्य शासन एतदद्वारा अमिताभ जैन, भा.प्र.से. (1989), मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ उपाध्यक्ष, राज्य नीति आयोग, छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है.