रिश्वतखोर पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार
खैरागढ़- खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला पटवारी हल्का नंबर-11 के पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज सुबह लगभग 11 बजे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. पटवारी ने टोलागांव के किसान किशोर दास साहू से उनकी जमीन की कागजात दुरूस्त करने के लिए 20 हजार रूपये की मांग की थी. रकम नहीं देने पर उन्होंने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर सि की थी. ममता नगर राजनांदगांव निवासी पटवारी विवेक परगनिहा के कार्यस्थल की दूरी 45 कि.मी है. प्रतिदिन वह अपनी कार से आना-जाना करता है. इसके कार्यक्षेत्र में 6 गांव प्रकाशपुर, टोलागांव, खपरीकला, सिदार खपरी, जुरलाकला और घोटिया शामिल है.
मिली खबर के मुताबिक कृषक विद्यादास साहू की ग्राम टोलागांव में 1.05 एकड़ और प्रकाशपुर में 50 डिसमिल जमीन है. विद्यादास की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी. मृतक के तीन बेटे हैं. उसमें से एक बेटे का मौत हो चुकी है. उसके बाद पिता के नाम की जमीन को उनके दोनो बेटे और पोते-पोतियों के नाम पर फौती उठाना था. इस काम के लिए पटवारी विवेक परगनिहा ने किसान किशोर दास से फौती और नामांतरण के लिए 20 हजार रूपये की मांग की थी. मांगी गई रकम नहीं दे पाने की स्थिति में उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी रायपुर से की. किसान की शिकायत पर एसीबी की टीम ने ग्राम पंचायत भवन टोलागांव में 4 हजार रूपये रिश्वत के साथ पटवारी को गिरफ्तार कर लिया. दिनभर पूछताछ और साक्ष्य प्रमाण के बाद पटवारी को खैरागढ़ के व्यवहार न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की गई.