राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम की सदन में तबियत बिगड़ी
रायपुर- राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम की सदन में तबियत खराब हो गई. बताया जा रहा है कि NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. इसमें नेताम भी शामिल थीं. अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने x पर पोस्ट किया है, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम जी के संसद में बेहोश हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है.उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ. वे जल्द स्वस्थ हों.
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1806626515305771275
मुख्यमंत्री साय ने X पर पोस्ट किया है, राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम जी के संसद सत्र के दौरान अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई है. मां दंतेश्वरी से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
https://x.com/vishnudsai/status/1806640592337707433