ओम बिरला चुने गए लोकसभा स्पीकर, आसन तक लेकर गए मोदी-राहुल
नई दिल्ली (एजेंसी) – भाजपा सांसद ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा. वहीं विपक्ष की ओर से के. सुरेश का नाम प्रस्तावित किया गया. इसके बाद ध्वनिमत से ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर चुने जाने का प्रस्ताव पारित हो गया. पीएम मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी नए स्पीकर ओम बिरला को परंपरा के अनुसार आसन तक लेकर गए. ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब की अध्यक्षता में यह कार्यवाही पूरी हुई.