CamScanner 06-24-2024 10.23.04
सलामे होंगे दुर्ग के नए तहसीलदार, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

दुर्ग- दुर्ग तहसीलदार के पद से हटाये गए प्रफुल्ल कुमार गुप्ता को निलंबन की अवधि में मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी भेजा गया है. कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में पंचराम सलामे को दुर्ग में तहसीलदार का प्रभार सौंपा गया है. कलेक्टर ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है. वहीं तारसिंह खरे को तहसीलदार धमधा और धर्मेश श्रीवास्तव को प्रभारी तहसीलदार बोरी की जिम्मेदारी दी है.
CamScanner 06-24-2024 10.23.04