भिलाई स्टील प्लांट में दर्दनाक हादसा, ठेका मजदूर की मौत

भिलाई- भिलाई स्टील प्लांट के यूनिवर्यल रेल मिल में कपलिंग जोड़ते समय टीएण्डडी विभाग के शटिंग स्टाफ उदय राम निवासी खुर्सीपार चपेट में आ गया. इससे मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बीएसपी अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना गुरुवार के शाम करीब 4:30 बजे के बीच यूआरएम-3 लाइन के निकट शटिंग के दौरान वेगन रोल हाने के वजह से वर्कस्टेशन, टीएण्डडी विभाग के शटिंग स्टाफ उदय (ठेका कर्मी) वैगन की चपेट में आ गए, जिसे उन्हें गंभीर चोटें आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
