वाटर कूलर को जनता को समर्पित किया
रायपुर- कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज 19 जून को जन्मदिन है. राहुल गांधी का 54वां जन्मदिन के अवसर पर आज रायपुर में भूपेश बघेल ने फल वितरण किया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने X में पोस्ट में लिखा, राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर आज रायपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित फल वितरण, रक्तदान शिविर में सम्मिलित होकर साथियों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान आम जनों को स्वच्छ एवं शीतल जल हेतु लगाए गए वाटर कूलर को भी जनता को समर्पित किया.
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1803345850967687433?t=8rJBuLWEzg1fr_hukjlZtA&s=19
कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज 19 जून को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं संग केक भी काटा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने बुधवार को पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी और उन्हें कमजोरों की आवाज, संविधान के प्रति अटूट आस्था रखने वाला तथा सत्ता को सच का आईना दिखाने वाला बताया.
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1803350395789758709?t=c_A_usYSGqkVQzCzN7WFiQ&s=19