प्रदेश की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था संभालने में विफलः कांग्रेस
राजनांदगांव- बलौदाबाजार के ग्राम महकोनी में जैतखाम के अपमान व तोड़फोड़ में संतोषप्रद कार्यवाही न होने के चलते सामाजिक संगठन द्वारा निकाली रैली के दौरान उग्र प्रदर्शन से जिला कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में हुई आगजनी से सैकड़ों दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन एवं शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंची है. जिसको लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार में घटित उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.
जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आव्हान पर कार्यक्रम प्रभारी व पूर्व विधायक वरिष्ठ कांग्रेसी प्रतिमा चंद्राकर की उपस्थिति, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के संयुक्त नेतृत्व में मंगलवार 18 जून को महावीर चौक फ्लाई ओवर के नीचे धरना-प्रदर्शन कर कांग्रेसजनों ने प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर भाजपा सरकार को जमकर कोसा व निंदा की.
कार्यक्रम प्रभारी व पूर्व विधायक वरिष्ठ कांग्रेसी प्रतिमा चंद्राकर ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि संतों को मानने वाले समाज सतनामी समाज के जैतखांम को तोड़ा गया है उन आरोपियों पर कायर्वाही कर अपना न्याय मांग रहे थे, किन्तु छत्तीसगढ़ सरकार कोई कार्यवाही न कर निर्दोश ग्रामीणों को फंसाया गया जिस पर समाज द्वारा आक्रोशित होकर धरना-प्रदर्शन किए किन्तु वहां पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड कर नुकसान पहुंचाया गया. श्रीमती चंद्राकर ने सरकार पर सवाल पूछते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन करने वाली भीड़ जब कलेक्टोरेट में आ रही थी तो पुलिस प्रशासन क्या कर रही थी. जब प्रदर्शन उग्र हो रहा था तो भीड़ को रोकने के बजाए पुलिस अफसर हाथ में हाथ धरे क्या कर रहे थे.
पूर्व मंत्री धनेश पाटिला ने कहा कि सतनामी समाज हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है गुरू घासीदास जी के मनखे-मनखे एक समान का अक्षरशः पालन करता रहा है. समानता और शांति का संदेश देने वाले पवित्र गिरौधपुरी धाम में जैतखांम को खंडित करना और उस पर प्रशासनिक एवं पुलिस की उचित कार्यवाहीं नहीं होने के कारण सम्मेलन का आयोजन किया गया था इसकी आड़ में असामाजिक तत्वों द्वारा यह घृणित कृत्य किया गया. हम किसी भी प्रकार के हिंसा के खिलाफ है.
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने धरना-प्रदर्शन में प्रदेश की विष्णुदेव साय की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अदूरदर्शिता, लापरवाही और नाकामी का परिणाम है कि बलौदाबाजार के ग्राम महकोनी के जैतखाम के अपमान व तोड़फोड़ में संतोषप्रद कार्यवाही नहीं हो पाना. बीते 15 मई को हुई इस घटना के समय जैतखाम को क्षति पहुंचाने वाले पर कार्यवाही की गई होती और आहत समाज से संवाद किया गया होता तो इस तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आती. इस घटना पर प्रदेश सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया और देश के इतिहास में पहली बार कलेक्टर कार्यालय व एसपी कार्यालय को जला दिया गया, यह घटना प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है. जिसकी हम घोर निंदा करते है.
धरना-प्रदर्शन को डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, महापौर हेमा देशमुख, प्रदेश महामंत्री शाहिद खान, श्रीकिशन खंडेलवाल, रमेश डाकलिया, पूर्व विधायक छन्नी साहू, पदम कोठारी, सुदेश देशमुख, रूपेश दुबे, पंकज बांधव, महेन्द्र यादव, मेहुल मारू, दिनेश शर्मा, सूर्यकांत खिलारी, गोपीचंद गायगवाड़, निखिल खिचरिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, सिद्धार्थ डोंगरे, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, सचिन टूरहाटे, संजय साहू, सुरेन्द्र देवांगन, नरेन्द्र भारती, सुदेश मेश्राम, ने संबोधित किया.
इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष रमेश राठौर, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, हनी ग्रेवाल, मोहनी सिन्हा, नासिर जिंदरान, पार्षद दुलारी साहू, मनीष साहू, अजय छेदैया, सचिन चौरसिया, रोहित चंद्राकर, चेतन सिन्हा, योगेन्द्र दास वैष्णव, नीरज कन्नौजे, फरमान अली, प्रतिमा बंजारे, अब्दुल कादिर कुरैशी, यादोराव भिमटे, अतुल शर्मा, मनीष गौतम, अब्बास खान, भोला यादव, भरत सोनी, गंगाबाई, चेतनदास साहू, घासी सिन्हा, विलयम बंसोड, मयंक सोनी, किरण मेश्राम, सुनील पिल्ले, संदीप जायसवाल, शैलेश रामटेके, सागर ताम्रकार, हितेश गोन्नाडे, मामराज अग्रवाल, नारायण सोनी, सुरेन्द्र तिवारी, मो इशांक खान, राजा यादव, चुम्मन निषाद, दीनाराम सोनकर, विनोद गुप्ता, मो इब्राहिम, अमन साहू, प्रियेश मेश्राम, राहुल गजभिए, जितेन्द्र सिन्हा, विनोद यादव, सुरेश सिन्हा, रूपेश साहू, विजय कुमार, प्रवीण मेश्राम, दुर्गेश द्विवेदी, राजू सिंह राजपूत, सुरेन्द्र गजभिए, कमलदास मानिकपुरी, प्रकाश ठाकुर, मूलचंद, रतन यादव, रमेश मंडावी, लोकेश गंगवीर, दीनू साहू, धर्मेन्द्र साहू, नासिर खां, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे. उपस्थित कांग्रेसजनों का शहर कांग्रेस महामंत्री झम्मन देवांगन ने आभार प्रदर्शन किया.