सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा अपना इस्तीफा
रायपुर- छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान विधायक अजय चंद्राकर, विधायक पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, पूर्व सांसद सुनील सोनी सहित कई नेता मौजूद रहे.
मीडिया से कहा- दुखी मन से दे रहा हूं इस्तीफा
रायपुर से नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल इस्तीफा देने से पहले मीडिया से चर्चा की कहा कि आज विधानसभा अध्यक्ष को विधायकी के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. आगे कहा कि, मैं बहुत दुखी मन से इस्तीफा दे रहा हूं. केंद्रीय मंत्री मंडल को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, उम्मीदें अभी भी कायम है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा सीट से 5 लाख 58 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. इसके अलावा बृजमोहन अग्रवाल फिलहाल रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक भी थे. नियम के मुताबिक, सांसद के रूप में उनके निर्वाचन के नोटिफिकेशन जारी होने के 14 दिनों के भीतर किसी एक सदन से इस्तीफा देना था. अगर वे इस अवधि में इस्तीफा नहीं देते हैं तो लोकसभा से उनकी सदस्यता अपनेआप खत्म हो जाती है.