
रायपुर रायनोज ने जीता सीसीपीएल का खिताब, प्लेयर ऑफ़ द मैच बने अनुज तिवारी
रायपुर- आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग T20 का खिताब रायपुर राइनोज ने जीत लिया है. रविवार को खेले गये बिलासपुर बुल्स और रायपुर रायनोज के बीच फाइनल मुकाबले में रायपुर राइनोज की टीम ने बिलासपुर बुल्स को 8 विकेट से मात दी. सीसीपीएल के फाइनल मुकाबले में रायपुर राइनोज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. बिलासपुर बुल्स की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन अभिजीत ने बनाए. उन्होंने 31 बॉल पर 40 रन की धुंआधार पारी खेली. जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. इसके बाद सबसे ज्यादा रन अनुराग मिश्रा ने बनाए. अनुराग ने 21 बॉल पर 35 रन बनाए, इसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं. बिलासपुर बुल्स ने 156 रन ही बना पाए. लक्ष्य का पीछा करते रायपुर रायनोज ने 16 ओवर में ही मैच अपना नाम कर लिया. रायपुर राइनोज की ओर से अनुज तिवारी ने 42 बॉल में 65 रन और हर्ष शर्मा ने 36 गेंदों में 57 रनों नाटआउट की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.
इन खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार:-
प्लेयर ऑफ़ द मैच: अनुज तिवारी
अनुज तिवारी के शानदार 65 रनों की बदौलत रायपुर राइनोज ने सीसीपीएल फाइनल में बिलासपुर बुल्स के खिलाफ जीत हासिल की. छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंक राम वर्मा से पुरस्कार प्राप्त किया.
अमनदीप खरे के शानदार कैच ने जीता परफेक्ट कैच का अवॉर्ड
अमनदीप खरे के शानदार कैच के लिए उन्हें “परफेक्ट कैच ऑफ द मैच” का पुरस्कार मिला, जिसे सीएससीएस के निदेशक बलदेव सिंह भाटिया ने प्रदान किया.
मैच का सुपर स्ट्राइकर: हर्ष शर्मा
रायपुर राइनोज़ के हर्ष शर्मा ने बिलासपुर बुल्स के खिलाफ 158.33 की स्ट्राइकिंग रेट के साथ सीसीपीएल फाइनल में धूम मचा दी.
मैच में सर्वाधिक छक्के: अभिजीत ताह
बिलासपुर बुल्स के अभिजीत ताह ने रायपुर राइनोज़ के खिलाफ रोमांचक सीसीपीएल फाइनल में 3 गगन चुम्बी छक्के लगाए.
सीएससीएस के निदेशक विजय शाह से पुरस्कार प्राप्त किया.
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: आशीष चौहान
आशीष चौहान ने अपने असाधारण गेंदबाजी प्रदर्शन से चकाचौंध करते हुए सीसीपीएल 2024 में 15 विकेट लिए. सीएससीएस के निदेशक श्री बलदेव सिंह भाटिया से पुरस्कार प्राप्त किया.
टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन: आशुतोष सिंह
सरगुजा टाइगर्स के आशुतोष सिंह ने 359 रनों के साथ दबदबा बनाया, सीसीपीएल 2024 में ऑरेंज कैप हासिल की. सीएससीएस के निदेशक विजय शाह से पुरस्कार प्राप्त किया
टूर्नामेंट के सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी: आशीष चौहान
रायपुर राइनोज़ के आशीष चौहान ने सीसीपीएल 2024 में 15 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की. सीएससीएस के सचिव मुकुल तिवारी से पुरस्कार प्राप्त किया.
टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ी: आशीष कुमार दहरिया
राजनांदगांव पैंथर्स के आशीष कुमार डहरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीसीपीएल फाइनल में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता. सीएससीएस के अध्यक्ष जुबिन शाह से पुरस्कार प्राप्त किया.
टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक: शशांक चंद्राकर
शशांक चंद्राकर ने बिलासपुर बुल्स के खिलाफ सिर्फ 17 गेंदों पर ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाकर सीसीपीएल में धूम मचा दी. बीसीसीआई की डब्ल्यूपीएल समिति के प्रभतेज भाटिया से पुरस्कार प्राप्त किया.