
दुर्ग : कर्नाटक में 16 से 18 दिसंबर तक रिदमिक जिमनास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन, जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित की गई है. इस प्रतियोगिता हेतु 11 दिसंबर को छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स जिमनास्टिक एसोसिएशन द्वारा महात्मा गांधी स्कूल दुर्ग में सलेक्शन ट्रायल रखा गया है.
यह ट्रायल प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा. ट्रायल में भाग लेने के लिए 9 दिसंबर तक खिलाड़ियो को गुगल फार्म द्वारा पंजीयन कराना अनिवार्य होगा. खिलाडियों को अपने साथ पासपोर्ट साईज फोटो, आधारकार्ड, जन्म प्रमाणपत्र की सत्यप्रति लाना अनिवार्य है. सिनियर बलिका हेतु आयु सीमा 2006 तक तथा जूनियर बालिका हेतु 2007, 2008, 2009 तक होगी. अधिक जानकारी हेतु 7987605348 पर संपर्क कर सकते है.