कार्यकर्ताओं से आभार जताने पहुंचे लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल
राजनांदगांव- राजनीति में हार और जीत तो लगी रहती है इसमें हताश होने वाली कोई बात नहीं है हम फिर से उठेंगे और पूरी उर्जा के साथ लड़ेंगे. हम जनता के हक और अधिकार के लिए सदैव आवाज बुलंद करेंगे उक्त बातें पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहीं जो लोकसभा 2024 के चुनाव परिणाम पश्चात बुधवार 12 जून को राजनांदगांव विधानसभा के कार्यकर्ताओं से आभार जताने पहुंचे थे.
शहर कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव परिणाम के पश्चात लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा के प्रत्येक विधानसभा में कार्यकर्ताओं के बीच आभार प्रदर्शन करने पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में आज 12 जून को स्थानीय होटल मंे राजनांदगांव विधानसभा के शहर एवं ग्रामीण ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले समस्त बूथ, जोन तथा वरिष्ठ कांग्रेसजनों से आभार जताने पहुंचे. ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि पूरे कांग्रेसजनों व बूथ अध्यक्षों ने कड़ी मेहनत की फिर भी परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहें. कांग्रेसजनों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम जनता की परेशानी व उनके हक के लिए आगे भी संघर्ष करेंगे. शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष व कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पूरी मेहनत की परंतु कहीं न कही अपनी बात आम जनमानस तक पहुंचाने में विफल हुए, जनादेश हम विनम्रता पूर्वक स्वीकार करते है.
पूर्व सीएम व लोकसभा प्रत्याशी रहे भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पूरे राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों की भांति राजनांदगांव विधानसभा के सभी कांग्रेसजनों ने भरपूर मेहनत की फिर भी आशाजनक परिणाम नहीं मिले. राजनीति में हार और जीत तो लगी रहती है इसमें हताश होने वाली कोई बात नहीं है हम फिर से उठेंगे और पूरी उर्जा के साथ लड़ेंगे. हम जनता के हक और अधिकार के लिए सदैव आवाज बुलंद करेंगे. श्री बघेल ने कहा कि भाजपा का चुनाव प्रचार देश के मुख्य मुद्दे ‘‘महंगाई, बेरोजगारी और केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग से‘‘ कोसो दूर रहा. वहीं हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का अच्छा प्रतिसाद कांग्रेस को मिला और हमारा प्रदर्शन पिछले लोकसभा चुनाव से अच्छा रहा. जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से बमुश्किल डेढ़ लाख वोटो से जीते जबकि हमारे नेता राहुल गांधी जी रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों से साढ़े तीन लाख से अधिक वोटों से जीते, यह बताता है कि मोदी की गारंटी फीकी रही है.
पूर्व सीएम श्री बघेल ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वर्तमान भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का भरपूर विरोध करें और जनता की हक की लड़ाई व न्याय के लिए कमर कस लें, आगे नगरीय निकाय चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयार रहे.
इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, महापौर हेमा देशमुख, जितेन्द्र मुदलियार, श्रीकिशन खंडेलवाल, शाहिद खान, थानेश्वर पाटिला, पदम कोठारी, सुदेश देशमुख, कमलजीत सिंह पिन्टू, पंकज बाधव, रमेश खंडेलवाल, रमेश डाकलिया, इकरामुद्दीन सोलंकी, दिनेश शर्मा, गोवर्धन देशमुख, अंगेश्वर देशमुख, रमेश राठौर, हरिनारायण धकेता, अंजुम अल्वी, मोती साहू, महेन्द्र यादव, रूबिना अल्वी, मेहुल मारू, अशोक पंजवानी, चित्ररेखा वर्मा, सूर्यकुमार खिलारी, विवेक वासनिक, प्रकाशचंद बाफना, सुनीता ठाकुर, मोहिनी सिन्हा, झम्मन देवांगन, हनी ग्रेवाल, ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, घनश्याम देवांगन, रोहित चंद्राकर, आफताब अहमद, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, पार्षद दुलारी साहू, मनीष साहू, विनय झा, सुनिता फडनवीस, चंद्रकला देवांगन, महेश साहू, मनीष साहू, ऋषि शास्त्री, पूर्णिमा नागदेवे, अमिन हुद्दा, अभिमन्यु मिश्रा, मनीष गौतम, अजय मारकंडे, खिलेश्वर पाल, डा.राकेश कुमार, अरशद खान, अतुल शर्मा, खिलेश बंजारे, अवधेश प्रजापति, रीना पटेल, जयनारायण सिंह, शकील रिजवी, सुनीता सिन्हा, आरबी मिश्रा, मदन साहू, प्रतिमा बंजारे, प्रीति वैष्णव, अमर ठाकुर, रीना पटेल, योगेन्द्र दास वैष्णव, नारायण सोनी, मामराज अग्रवाल, शैलेश ठावरे, दिलीप चंद्राकर, भरत सोनी, खैरूनिशा, शैलेष रामटेके, राहुल देवांगन, संदीप जायसवाल, संगीता सिन्हा, अब्बास खान, सुरेन्द्र देवांगन, ललिता साहू, प्रवीण मेश्राम, प्रियेश मेश्राम, देवेन्द्र साहू, छोटू साहू, सुरेन्द्र गजभिए, बंटी यादव, प्रभा वैष्णव, चम्पा चंद्राकर, भोज साहू, रवि साहू, हनीफ खान, चुम्मन निषाद, नंदलाल, इंशाक खान, शेषनारायण सिंह, नीरज कनौजे, यादवराम भिमटे, शंकर देशलहरा, रेखलाल साहू, धन्ना साहू, नरेश साहू, नरेन्द्र दास वैष्णव, गोपी रजक, शकुर चौहान, बिसे पटेल, डेहर साहू, रोहित यादव, तुलदास साहू, लोकेश गगवेर, संदीप सोनी, ललिता साहू, लक्ष्मी साहू, रहिम मेमन, विजय साहू, प्रभा साहू, कपिल देवांगन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे.