जैतखाम में तोड़फोड़ : कांग्रेस ने गठित की 7 सदस्यीय जांच समिति
रायपुर- बाबा गुरु घासी दास के तपोभूमि गिरौदपुरीधाम, बलौदाबाजार के समीपस्थ ग्राम-महकोनी के जैतखाम में हुई तोड़फोड़ व अपमान के बाद हो रही अप्रिय घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के संयोजकत्व में सात सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.
इसमें बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, पामगढ़ विधायक शेष राज हरबंस, बिंद्रानवागढ़ विधायक जनकराम ध्रुव, पूर्व विधायक पद्मा मनहर, पूर्व विधायक प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर को शामिल किया गया है. जांच समिति के सदस्य प्रभावित स्थल का दौरा कर स्थानीय ग्रामवासियों से भेंट और चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेंगे.