शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को सीएम साय ने दी बधाई
स्पोटर्स- टी-20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज मुक़ाबले में भारत ने सिर्फ़ 119 रन बनाए और फिर भी पाकिस्तान को 6 रनों से मात दे दी. न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुक़ाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. आठ बल्लेबाज़ों के साथ उतरी भारतीय टीम की पारी 19वें ओवर में ही सिमट गई. बल्लेबाज़ी के मोर्चे पर फ्लॉप रही भारतीय टीम के सिर पर ये जीत का सेहरा गेंदबाज़ों ने बांधा और जीत का सितारा बनकर चमके जसप्रीत बुमराह.
भारत ने ऋषभ पंत की 42 रनों की पारी के दम पर 19 ओवर में 119/10 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सका. जीत के लिए 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने सधी हुई शुरुआत की. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (13) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई.
इसके बाद उस्मान खान ने मोहम्माद रिजवान के साथ मिलकर पाकिस्तान की पारी को आगे बढाया. लेकिन वह भी ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके और अक्षर पटेल के शिकार हो गए. उन्होंने भी 13 रनों की पारी खेली. इसके बाद भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने फखर जमान को आउट करके भारत को एक और सफलता दिलाई. अब भारत मैच में वापसी कर चुका था. लेकिन एक छोर से रिजवान पाकिस्तान की पारी को लगातार आगे बढ़ा रहे थे. लेकिन उनको किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज से मदद नहीं मिली. बुमराह ने रिजवान का विकेट लेकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. इसके बाद कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और भारत ने इस मैच को 6 रन से जीत लिया.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या ने दो विकेट अपने नाम किए तो वहीं अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया. हार्दिक पांड्या ने 17वें ओवर में शादाब ख़ान को आउट किया. पांड्या ने मैच में कुल दो विकेट लिए. 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने इफ़्तिखार अहमद को आउट कर के उसकी जीत की उम्मीदें पूरी तरह ध्वस्त कर दीं.
आख़िरी ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप ने पाकिस्तान को सातवां झटका दिया. पाकिस्तान को आख़िरी ओवर में 18 रनों की ज़रूरत थी. नसीम शाह ने दो चौके भी लगाए लेकिन ये पाकिस्तान को जीत दिलाने के लिए नाकाफ़ी रहे और टीम 6 रनों से हार गई. पाकिस्तान की ग्रुप स्टेज के मुक़ाबलों में ये लगातार दूसरी हार है. इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर किया था.
मार लिया मैदान, मेरा भारत महान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. X पर उन्होंने बधाई संदेश में लिखा, टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ 6 रनों से मिली शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.