संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी
दिल्ली- देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार बनाने के लिए संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में NDA के सभी 293 सांसद, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद रहें. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनडीए कोई मजबूरी नहीं, बल्कि एक परिवार है. उन्होंंने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा. राजनाथ सिंह के इस प्रस्ताव का अमित शाह, नितिन गडकरी,जेडीएस अध्यक्ष कुमारस्वामी ने भी समर्थन किया.
राजनाथ सिंह के पेश किए गए प्रस्ताव के एनडीए (NDA) में शामिल टीडीपी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अनुप्रिया पटेल और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी सहित अन्य गठबंधन के नेताओं ने समर्थन किया.
एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मैंने तीन महीने के चुनाव प्रचार के दौरान देखा कि नरेंद्र मोदी ने आराम नहीं किया. वो रात हो या दिन प्रचार करते रहे. आंध्र प्रदेश में एक बड़ी रैली और तीन जनसभा ने जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हैं. जो भी पिछले दस साल में रह गया वो नरेंद्र मोदी आगे पूरा करेंगे. हम इनके साथ रहेंगे. उन्होंने विपक्ष का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने कोई काम नहीं किया है. सीएम नीतीश कुमार ने सलाह देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जल्द से जल्दी शपथ ले लीजिए. हम हर फैसले में आपके साथ हैं.