जिला पंचायत सी.ई.ओ. तथा आयुक्त ने लगाये विभिन्न प्रजाति के पौधे

राजनांदगांव – पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा शहर में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसका शुभारंभ आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों में जन प्रतिनिधियों, समाज सेवियों तथा अधिकारियों ने पौध रोपण कर किया.
वृक्षारोपण के तहत महापौर हेमा सुदेश देशमुख, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु एवं पार्षदों ने रानी सागर स्थित शनिधाम के पास तथा जिलाधीश संजय अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरूचि सिंह व निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने कलेक्ट्रेड पसिर के अलावा समाज सेवियों ने नया बस स्टैण्ड, जेल रोड में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाये. वृक्षारोपण के तहत तीनों स्थानों में कदम, जामुन, बदाम, नीम,शिशम, करंज,गुलमोहर, आम, कुशुस,मिलिनटोनिया, कवासा, अर्जुन प्रजाति के लगभग 130 पौधे लगाये गये.

वृक्षारोपण अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने उपस्थितजनों को पौध रोपड करने अपील करते हुये कहा कि आज विश्व में सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण बचाने की है. आज के इस घनी आबादी वाले युग में नगर बसाने पेड पौधे बेरहमी के काटे जा रहे है और लगाये नहीं जा रहेे है, जिसका परिणाम यह हो रहा है कि पर्यावरण का संतुलन बिगड गया है, जिससे कम वर्षा हो रही है. इसे ध्यान में रखते हुये हम सब को पेड लगाना है. इसके लिये आज हम सब संकल्प ले कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर एवं आस पास खुले स्थानों पर पौधरोपण करेंगे एवं उसकी रक्षा करेंगे.
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कलेक्ट्रेड परिसर में कहा कि हमे पौधरोपण करने तक ही सीमित नही रहना है, बल्कि पौधों को संरक्षित करने की जिम्मेदारी भी लेनी है और प्रतिदिन पौधों में पानी देना है. उन्हांेने कहा कि बागवानी में रूचि लेने वाले एक समूूह बनाये और इस उद्यान को सुंदर एवं हरा भरा बनाये.
जिला पंचायत सी.ई.ओ. सुरूचि सिंह ने भी पर्यावरण संरक्षक के लिये पौधरोपण करने की अपील की, उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों में पौधरोपण कर उसे सिंचित करे ताकि वृक्ष का रूप ले सके. जल संरक्षण के लिये सोख्ता गड्ढा बनाये.
निगम आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज शहर में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों के द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किये जा रहे है. वर्षा ऋतु में शहर के विभिन्न स्थानों में भी वृक्षारोपण किया जायेगा. पूर्व में निगम द्वारा शहर में 4-5 वर्षो से वृक्षारोपण के तहत विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गये जिनमें से लगभग 75 प्रतिशत पौधे जीवित है और वृक्ष का रूप ले लिये है. उन्होने सभी से पर्यावरण संरक्षण के लिये आज के इस पावन अवसर पर पौधे लगाने संकल्प लेने की अपील की.
निगम द्वारा विभिन्न स्थानों में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में बडी संख्या में उपस्थिति होकर अधिकारी कर्मचारी, जन प्रतिनिधि, समाजसेवियों ने पौधरोपण किये.
