
टी-20 वर्ल्ड कप : भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से
स्पोटर्स डेस्क – टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से होगा. यह मैच अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में खेला जाएगा. भारतीय टीम आज के मैच में जीत दर्ज कर अपने अभियान का शुरुआत करना चाहेगी. वहीं आयरलैंड की टीम भी जीत दर्ज करने की भरपूर कोशिश करेगी. आयरलैंड के लिए भी यह मैच इस वर्ल्ड कप में पहला मैच होगा. दोनों ही टीमें जीत के साथ वर्ल्ड कप T20 का आगाज करना चाहेंगी.
भारतीय समयानुसार मैच का समय
अमेरिका के न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा. अगर टाइमिंग की बात करें तो भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से मैच शुरू होगा. मौसम साफ रहने का अनुमान है. आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकते हैं. अगर आपके पास डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिशन है तो आप इस प्लेटफॉर्म पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह
आयरलैंड– पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंडी बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडैर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल और बेन व्हाइट