छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने बीजेपी प्रत्याशी बम्हानंद नेताम को 21,171 मतों से हराकर भानुप्रतापपुर उप चुनाव जीत लिया है. इस जीत के साथ ही उन्होंने ब्रह्मानंद नेताम से अपने पति मनोज मंडावी की हार का बदला भी ले लिया है. बता दे कि कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी पहले राउंड से ही आगे चल रही थीं. कांग्रेस दफ्तर के बाहर जमकर आतिशबाजी हो रही है, मिठाइयां बांटी जा रही हैं.
भानुप्रतापपुर से विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी राजनीति में आने से पहले धमतरी जिले के गवर्नमेंट कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ थीं, पति के निधन और उपचुनाव की डेट घोषित होने के बाद उन्होंने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था.
स्वर्गीय मनोज मंडावी के मृत्यु के बाद सावित्री मंडावी ही दावेदारी के लिस्ट में पहले पायदान पर थीं. कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया था कि मनोज मंडावी भानुप्रतापपुर विधानसभा इलाके में सक्रिय नेता के रूप में पहचाने जाते थे और ऐसे में उनकी पत्नी को टिकट दिए जाने से निश्चित तौर पर इस उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी.
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के संभावित नतीजे इस प्रकार हैं. सावित्री मंडावी को 65,327, बीजेपी से बम्हानंद नेताम को 44,229, घनश्याम जुर्री को 2,479, डायमंड नेताम को 808, शिवलाल को 1,307, अकबर कोर्राम को 23,371, दिनेश कल्लो को 3,792 और नोटा को 4,248 लोगों ने वोट दिए है.