रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल 32 हजार मतों से अधिक की बढ़त
रायपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पहले राउंट की गिनती के बाद 32099 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी के विकास उपाध्याय से आगे चल रहे हैं. बृहमोहन अग्रवाल को 61973 वोट मिले है जबकि विकास उपाध्याय को29874 वोट मिले है