मैच देखने जाने के लिए मिलेगी बस की सुविधा
राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग (CCPL) का आयोजन आगामी 7 जून से 16 जून तक किया जा रहा है. रायपुर परसदा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रात्रि कालीन खेले जाने वाली इस लीग में छत्तीसगढ़ की कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है. छतीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा पहली बार आयोजित इस लीग में छत्तीसगढ़ के ही प्रमुख खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें 6 टीमों में बांटा गया है.
आईपीएल के इस सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको हैरान कर देने वाले पंजाब किंग्स के खिलाड़ी छतीसगढ़ के शशांक सिंह बिलासपुर बुल्स के कप्तान बनाए गए हैं वही पिछले दो सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी राजनांदगांव के अजय मंडल राजनांदगांव पैंथर्स की टीम के कप्तान बनाए गए हैं. अन्य चार टीमों में रायपुर रीहानस के कप्तान अमनदीप खरे, बस्तर बायसन के कप्तान शशांक चंद्राकर, रायगढ़ लायंस के कप्तान शुभम अग्रवाल होंगे वहीं सरगुजा टाइगर के कप्तान आशुतोष सिंह होंगे. बीसीसीआई की निगरानी में होने वाले इस लीग से खिलाड़ियों को आईपीएल एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने आप को स्थापित करने का शानदार अवसर मिलेगा.
विजेता टीम को 15 लाख एवं उपविजेता टीम को 11 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. सभी टीमें बहुत ही संतुलित बनाई गई है, ताकि लीग के समस्त मैच रोमांचक एवं बराबरी के हों, लीग में शामिल राजनांदगांव पैंथर्स की टीम ने अपना अभ्यास राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में प्रारंभ कर दिया है. विभिन्न टीमों में राजनांदगांव के अन्य खिलाड़ी इस प्रकार है राजनांदगांव पैंथर्स से कप्तान अजय मंडल के अलावा विकल्प तिवारी एवं नमन अग्रवाल खेलते नजर आएंगे वहीं रायपुर रीहानस से आरिन द्विवेदी रायगढ़ लायंस से दीपक यादव बिलासपुर बुल्स से हर्ष साहू सरगुजा टाइगर से निखिल कानोरिया एवं रोहन टांक खेलेंगे.
राजनांदगांव पैंथर्स कि टीम इस प्रकार है कप्तान अजय मंडल, संजीत देसाई, आशीष दहरिया, कृतवयसाहू, जी सत्य विकास शर्मा, पवन परनाइट, वैभव बघेल, अभिमन्यु सिंह, आयुष शर्मा, सौरभ गुप्ता, ऐश्वर्या मौर्य, नमन अग्रवाल, जीवेश भुट्टे, अभ्युदय सिंह, सुधांशु वर्मा, धनंजय नायक, सत्यम दुबे, विधान जैन, आकाश शर्मा, देव आदित्य सिंह, शुभम सिंह ठाकुर, टीम के कोच तिमिर चंदा टीम के असिस्टेंट कोच हिमांशु यादव टीम के फिजियो डॉक्टर शांतनु महाजन टीम के ट्रेनर नरेंद्र परेश्वर टीम के मैनेजर अभिषेक जैन होंगे.
लीग का रंगारंग उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में होने जा रहा है उद्घाटन के पश्चात बिलासपुर बुल्स एवं रायपुर रीहानस के मध्य उद्घाटन मैच खेला जाएगा. उद्घाटन मैच में आईपीएल के स्टार खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह, कई अन्य प्रसिद्ध खिलाड़ी एवं राजनांदगांव के आरिन द्विवेदी, हर्ष साहू खेलते नजर आएंगे. सभी 6 टीमों के मध्य काफी प्रतिस्पर्धा का माहौल नजर आने लगा है. राजनांदगांव पैंथर के लिए राजनांदगांव में लगभग 10 होरर्डिंग लगाई गई है वहीं उद्घाटन मैच के लिए एवं अन्य मैचों के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा एयर कंडीशन बस की सुविधा की गई है ताकि शहर के युवा खिलाड़ी उनके पालक एवं क्रिकेट की शौकीन जनता को इस लीग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जाकर देखने का अवसर मिले. आईपीएल की ही तरह इस लीग में छत्तीसगढ़ के लगभग 125 खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा वहीं लगभग 100 क्रिकेट से जुड़े सपोर्टिंग स्टाफ को भी अनुभव प्राप्त होगा.