
राजयोग मेडिटेशन, प्राणायाम, वैल्यू फन गेम्स से बच्चे सीख रहे जीवन के नैतिक मूल्य
भिलाई- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय तथा राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के शिक्षा प्रभाग द्वारा मैत्री कुंज रिसाली स्थित प्रभु प्राप्ती भवन में क्लास 4 से लेकर क्लास 8 तक के बच्चों के लिए दस दिवसीय निशुल्क योग की क्लासेस समर कैंप का आयोजन दिनांक 26 मई से प्रातः 8:30 से 9:30 बजे तक किया जा रहा है.
जिसमें बच्चों को नैतिक मूल्यों के साथ-साथ राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास,फन वैल्यू गेम्स, प्राणायाम, विभिन्न आसन, मूल्य निष्ठ प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से बहुत सुंदर नैतिक शिक्षा दी जा रही है, जिसमें बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
ब्रह्माकुमारी पूजा दीदी द्वारा जीवन में गुणों का महत्व विषय पर बताया गया, जिसमें आपने बच्चों को आज्ञाकारिता गुण के बारे में कहा की माता-पिता, शिक्षक को आज्ञाकारी बच्चे अच्छे लगते है, बच्चों को अपने माता पिता की हर बात मानकर आज्ञाकारी बन दुआएं लेनी है. तभी जीवन में सफल होंगे. इसके साथ ही माता पिता से कुछ भी छिपाना नहीं है, उन्हें हर बात बताए.
मैत्री कुंज रिसाली स्थित प्रभु प्राप्ती भवन में आयोजित समर कैंप राजयोगा मेडिटेशन क्लासेस में नए बच्चे भी शामिल हो सकते हैं जिसमें उन्हें कॉपी, पेन, पानी की वॉटर बॉटल, लाना अनिवार्य है.