जन्म जयंती पर दिया वीडियो संदेश
रायपुर- महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वातंत्र्य वीर सावरकर की जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हें नमन किया है. उन्होंने सावरकर की जीवन गाथा को समस्त भारतीयों के लिए प्रेरणादायक बताया.
श्री साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर जारी वीडियो संदेश में कहा है कि – मेरे प्रिय छत्तीसगढ़ के वासियों, आप सभी को मेरा जोहार, नमस्कार आज 28 मई को महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी की जयंती है. उनके त्याग, साहस और संकल्प शक्ति से जुड़ी गाथाएं आज भी हम सबको प्रेरित करती हैं.
https://x.com/vishnudsai/status/1795258723486855409
वीर सावरकर का व्यक्तित्व दृढ़ता और विशालता से समाहित था. महान देशभक्त और स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर जी को आज उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन.
गौरतलब है कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी वीर सावरकर की आज जयंती है. उन्होंने भारतीयों में अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्रता की अलख जगाई.