बीच सड़क पर दो गुटों के बीच गैंगवार, रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो

कर्नाटक- कर्नाटक में दो गुटों के बीच गैंगवार बदमाशों का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. दोनों गुटों के बदमाश पहले एक कार सामने से आती है और वहां मौजूद दूसरी कार को टक्कर मार देती है. दोनों कारों में से बदमाश बाहर निकलते हैं और एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर देते हैं. दोनों ही गुटों के लोग एक दूसरे के खून के प्यासे साफ नजर आ रहे हैं. फुटेज में देखा जा सकता है कि कार से रौंदे जाने के बाद वह शख्स घायल होकर जमीन पर गिर जाता है. इस बीच उसकी बॉडी में कोई भी हलचल दिखाई नहीं दे रही है. घायल शख्स को सड़क पर छोड़कर वह कार आगे बढ़ जाती है. इस बीच बाहर मौजूद लोग एक दूसरे पर हमला करना जारी रखते हैं. गैंगवार का ये वीडियो 18 मई का बताया जा रहा है.
खबर के मुताबिक ये गैंगवार उडुपी और मणिपाल के बीच नेशनल हाईवे का है. बदमाशों ने कार को हाईवे पर ही खड़ा कर दिया और एक दूसरे सदस्यों की जान लेने की कोशिश की. कर्नाटक में कानून-व्यवस्था की पोल खोलता ये वीडियो बीजेपी ने शेयर किया है. बीजेपी ने वीडियो पोस्ट करते हुए तंज कसा है.
https://x.com/BJP4Karnataka/status/1794238849046229090
