छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
रायपुर- छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ ने विभिन्न चिटफंड कंपनी में डूबी राशि को वापस लौटाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार महासचिव नंद कुमार निषाद, सचिव ईश्वर पटेल के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में कहा गया कि सन् 2023 विधानसभा चुनाव में आपके पार्टी के घोषणा पत्र मोदी की गारंटी संकल्प पत्र क्र. 17 में चिटफंड कंपनियों से ठगी, पीड़ितों को 5 वर्ष के भीतर जमा रकम वापस दिलाने अंकित है, जिस पर पूर्ण रूप से विश्वास कर प्रदेश के चिटफंड कंपनी से शिकार हुये 20 लाख निवेशकों को आशा की किरण जागी व सरगुजा से लेकर बस्तर तक बड़े ही उत्साह के साथ अपना अमूल्य वोट देकर प्रदेश में आपकी सरकार बनाने में अहम योगदान दिया है. वर्तमान में पीड़ित निवेशक आपकी सरकार पर आश लगाये बैठे हैं कि मोदी की गारंटी में हमें न्याय मिलेगा.
प्रदेश के समस्त पीड़ित निवेशकों की ओर से आपसे अनुरोध है कि जिस तरह आपकी सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना एवं किसानों के हित में योजना बनाकर लाभ पहुंचायी जा रही है, उसी प्रकार प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, मजदूर एवं मध्यम वर्गीय पीड़ित निवेशकों को मोदी की गारंटी तहत अतिशीघ्र उनकी जमा धन वापसी करायी जावे.